केयू: छात्र प्रतिनिधि ने प्रतिकुलपति व कुलपति को लिखा पत्र
Advertisement
पीजी भवन निर्माण में गड़बड़ी की जांच हो
केयू: छात्र प्रतिनिधि ने प्रतिकुलपति व कुलपति को लिखा पत्र चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन निर्माण में अनियमितता का अारोप लगाकर छात्र प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह को पत्र लिखकर जांच की मांग की. छात्र प्रतिनिधि कार्तिक महतो ने कहा कि पीजी भवन निर्माण […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन निर्माण में अनियमितता का अारोप लगाकर छात्र प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह को पत्र लिखकर जांच की मांग की. छात्र प्रतिनिधि कार्तिक महतो ने कहा कि पीजी भवन निर्माण के कुछ दिनों बाद ही दरार व रिसना आरंभ हो गया है. भवन का उद्घाटन 12 अप्रैल 2016 को हुआ था. वर्तमान में भवन का पुन: निर्माण (मरम्मति) कार्य चल रहा है.
उन्होंने पत्र में मरम्मत कार्य रोकने की मांग की है. गेस्ट हाउस, छात्रावास, पुस्तकालय का टेंडर रद्द करने की मांग : छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि विवि में गेस्ट हाउस, छात्रावास व पुस्तकालय के लिए टेंडर निकाला गया था. इस कार्य को ठेकेदार गौतम ओझा को सौंपा गया है. यह टेंडर रद्द कर पुन: किसी अच्छे ठेकेदार को सौंपा जाये. ठेकेदार श्री ओझा ही नये पीजी भवन का निर्माण कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement