चक्रधरपुर : चक्रधरपुर मंजल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सावन में महादेवशाल में लगने वाला में श्रावणी मेला को लेकर स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. प्लेटफार्म में टाइल्स, वाल पेंटिंग व बैठने की व्यवस्था की जायेगी. यह कार्य 23 जुलाई से पहले पूरा लिया जायेगा.
Advertisement
महादेवशाल का सौंदर्यीकरण 23 तक हो जायेगा पूरा: मंडल रेल प्रबंधक
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर मंजल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सावन में महादेवशाल में लगने वाला में श्रावणी मेला को लेकर स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. प्लेटफार्म में टाइल्स, वाल पेंटिंग व बैठने की व्यवस्था की जायेगी. यह कार्य 23 जुलाई से पहले पूरा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि टाटानगर के प्लेटफार्म संख्या एक […]
उन्होंने कहा कि टाटानगर के प्लेटफार्म संख्या एक में 24 कोच की ट्रेनें भी लग सकेगी. इसके लिये रेलवे द्वारा निविदा स्वीकृत हो गयी है. शीघ्र ही प्लेटफार्म का विस्तारीकरण कार्य शुरु होगा. प्लेटफार्म की लंबाई कम होने की वजह से 24 कोच की ट्रेनों को 2 व 3 नंबर प्लेटफार्म पर प्लेसमेंट करना पड़ता था. वहीं नवंबर तक टाटानगर में स्वचलित सीढ़ी बनकर तैयार हो जायेगा. यह कार्य जारी है.
रेल मंडल के क्षतिग्रस्त ब्रिज में मरम्मत कार्य चालू
रेल मंडल के बड़े ब्रिजों में एक पंड्राशाली ब्रिज की स्थिति ठीक नहीं है. पुराने और क्षतिग्रस्त होने के कारण ब्रिज से होकर गुजरने वाली गाड़ियों की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा कर दी गयी है. जबकि ब्रिज की मरम्मत कर आरसीसी कंक्रीट जैकेट से मजबूती प्रदान किया जा रहा है. इस ब्रिज को मॉनसून से पहले एइएन स्तर पर निरीक्षण कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement