मझगांव : डायन के संदेह में ग्रामीणों की ओर से पेड़ से बांधकर पिटाई के बाद गांव छोड़ चुकी माती बेसरा की उदला अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद वह उदला थानांतर्गत उर्मल गांव छोड़कर कप्तिपदा थानांतर्गत जनकपुर गांव के विशोल स्थित अपने समधी के घर रह रही थी. कुछ दिन पहले वहां से वह बहुबंध पंचायत अंतर्गत धाधरागडी गांव स्थित अपने बड़े भाई के घर चली गयी. शनिवार को माती को दस्त की शिकायत पर उदला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी मौत हो गयी. गौरतलब हो कि जून में उदला थानांतर्गत उर्मल गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
इसे लेकर गांव में पांच जून को एक बैठक रखी. गांव वालों के साथ-साथ मती के बड़े बेटे व बहू ने माती की छोटी बहू ममता पर डायन होने का संदेह व्यक्त किया था. इसके बाद वे सभी ममता को एक पेड़ से बांध कर पीटना शुरू किया. माती अपने छोटे बेटे गोप बेसरा के साथ वहां पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उन दोनों को पेड़ से बांध दिया और रातभर पिटाई करते रहे. छह जून की सुबह इसकी जानकारी ममता के पिता को होने पर वह पुलिस के साथ गांव पहुंचे व सभी को छुड़वाया.