श्रमायुक्त का पत्र डाकघर से ले गये अरविंद सिंह
झींकपानी : श्रमायुक्त की ओर से चाईबासा सीमेंट मजदूर यूनियन को भेजा गया पत्र डाकघर से यूनियन के पूर्व महासचिव अरविंद सिंह ले गये. इस पर महासचिव बीरबल गोप के समर्थकों ने डाक घर पहुंचकर हंगामा किया.
डाक घर की ओर से अरविंद से पत्र वापस मांगने पर उसने देने से स्पष्ट मना कर दिया है. मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि पत्र वापस नहीं किया जाता है तो डाक घर अरविंद के खिलाफ मुकदमा दायर करें अन्यथा डाक घर को ही दोषी माना जायेगा. बीरबल ने जब डाक घर में जानकारी ली तो कर्मचारियों ने बताया कि अरविंद जबरन पत्र ले गये है. वापस मांगने पर नहीं लौटा रहे है.
बीरबल गोप ने कहा है कि श्रमायुक्त के भेजे गये पत्र में पत्रंक संख्या 75 है जिसे ओवर राइट कर अरविंद ने 74 कर दिया और गलत तरीके से पत्र ले गये है. अरविंद की हरकतों से मजदूर
वाकिफ हैं. उल्लेखनीय है कि एसीसी झींकपानी की मान्यता प्राप्त चाईबासा सीमेंट मजदूर यूनियन में चल रहे विवाद पर श्रमायुक्त, रांची ने पदधारकों का चुनाव कराने का निर्देश दिया है. 13 जनवरी को श्रमायुक्त पूजा सिंघल ने पूर्व सांसद बागुन सुम्बरूई एवं बीरबल गोप के नाम पत्र भेजा है.