चाईबासा : पर्यावरण की सुरक्षा हमारी मुख्य जिम्मेवारी है. हम अपने स्वार्थ के लिए पेड़ की कटाई कर रहे हैं. प्राकृतिक व भूगर्भ जलस्रोत घट रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन साधारण के बीच जागरुकता व जिम्मेवारी का एहसास कराना आवश्यक है. इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करनी है. उक्त बातें जिला शिक्षा परियोजना के बीपीओ जयपाल जामुदा ने कहीं. उन्होंने बताया कि पर्यावरण मंत्री के नेतृत्व में एक जुलाई से 31 जुलाई तक पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
संकुल स्तर पर सात जुलाई को सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी व विद्यालय प्रबंध समिति के एक सदस्य और बाल संसद के पर्यावरण मंत्री की बैठक रखी गयी है. आठ जुलाई को विद्यालयों में प्रार्थना सभा कर शिक्षक पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालेंगे.
नौ जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में बाल संसद व इको क्लब की संयुक्त बैठक रखी गयी है. इसमें निम्नवत तैयारी की जायेगी. जामुदा ने बताया कि दस जुलाई को बाल संसद के नेतृत्व में इको क्लब, विद्यालय प्रबंध समिति, माता समिति, शिक्षक एवं स्थानीय प्राधिकार के सदस्यों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें जन जागरुकता विकसित करने पर चर्चा की जायेगी.