13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से मजदूर की मौत दो दिनों से सड़क पर पड़ा था पीड़ित

मृतक जमशेदपुर निवासी, बचपन में ही सीकेपी आया था चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन के सम्राट होटल के मजदूर बलबहादुर थापा की डायरिया से मौत हो गयी. विदित हो कि दो दिनों से बलबहादूर थापा सड़क किनारे बेसूध पड़े थे. सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चक्रधरपुर से एमजीएम जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में […]

मृतक जमशेदपुर निवासी, बचपन में ही सीकेपी आया था

चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन के सम्राट होटल के मजदूर बलबहादुर थापा की डायरिया से मौत हो गयी. विदित हो कि दो दिनों से बलबहादूर थापा सड़क किनारे बेसूध पड़े थे. सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चक्रधरपुर से एमजीएम जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि बलबहादुर थापा ने जीवन का बहुमूल्य समय सम्राट होटल में गुजारा था. अंतिम समय में शरीरिक दुर्बलता के कारण काम करने में असमर्थ हो गया.
तबियत अधिक खराब हो जाने पर वह सड़क किनारे पड़ा था. उसे निरंतर उल्टी व दस्त हो रही थी. रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रन एंथोनी फारनांडो व सदस्यों ने मरीज को पानी से साफ कराया. साथ ही एक पैंट पहना कर एंबुलेंस में चढ़ाया. मरीज के भाई ने कहा कि वह एमजीएम जमशेदपुर निवासी है. घर की दयनीय स्थिति के कारण बल बहादुर बचपन में काम करने चक्रधरपुर आया था. इसके बाद कभी लौटकर घर नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें