19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 तक इंतजार, 26 से आंदोलन

वेतन समझौता के लिए सीआइटीयू ने जीएम कार्यालय पर दिया धरना किरीबुरू : इस्पात उद्योग में इस्पात कर्मियों के लंबित वेतन समझौता नहीं होने तथा समझौते के लिए बार-बार तिथि बढ़ाये जाने से आक्रोशित सीआइटीयू (सीटू) से संबद्ध रॉ मेटेरियल्स मिनरल्स वर्कर्स यूनियन किरीबुरू तथा मेघाहाताबुरू ने खदान महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना दिया. नेताओं […]

वेतन समझौता के लिए सीआइटीयू ने जीएम कार्यालय पर दिया धरना

किरीबुरू : इस्पात उद्योग में इस्पात कर्मियों के लंबित वेतन समझौता नहीं होने तथा समझौते के लिए बार-बार तिथि बढ़ाये जाने से आक्रोशित सीआइटीयू (सीटू) से संबद्ध रॉ मेटेरियल्स मिनरल्स वर्कर्स यूनियन किरीबुरू तथा मेघाहाताबुरू ने खदान महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना दिया.

नेताओं ने वेतन समझौता के लिए निर्धारित तिथि 25 जनवरी को ही समझौता करने तथा स्थानीय अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे थे. सीटू नेता रामविलाप पासवान तथा एनपी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 25 को समझौता नहीं हुआ तो वे 26 जनवरी के बाद व्यापक आंदोलन करेंगे.

कंपनी क्षेत्र में अस्पताल, आवास, पेयजल, शिक्षा, सड़क आदि की बदतर स्थिति पर चिंता जतायी गयी. मौके पर भरत कुमार मंडल, एमएसएस कुजूर, अक्षय कुमार, उपेंद्रनाथ प्रसाद, धर्मेद्र चौधरी, अमरनाथ यादव, सुशील कुमार मिश्र, अजरुनसुंडी, मो. कलाम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें