चाईबासा : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड समिति की बैठक गुरुवार को सांसद लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता में परिसदन में हुई. इसमें दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अटल ग्राम ज्योति योजना एवं तिलका मांझी कृषि पंप योजना पर विचार-विमर्श किया गया. सांसद गिलुवा ने कहा कि चाईबासा व चक्रधरपुर में जर्जर तार हटाकर नये तार लगाये जायेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक साल का बिजली बिल एक साथ न देकर प्रत्येक महीने दें,
ताकि गरीबों को बिल भुगतान करने में दिक्कत नहीं हो. विभाग के अधिकारी प्रत्येक घर में लोगों को दो की जगह तीन फेज बिजली दें. दस व 16 केवी का ट्रांसफाॅर्मर हटाकर उसकी जगह 25 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगायें. कहा कि अब 24 घंटे बिजली देने की कोशिश करनी है. उन्होंने अविद्युतीकृत ग्राम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, संरचना सुदृढ़ीकरण व सिंचाई के लिए फीडरों को अलग करने आदि विषयों पर चर्चा की. मीटर लगाने,
आरएपीडीआरपी भाग बी की जानकारी विद्युत विभाग व विधायकों को दी गयी. प्रत्येक पंचायत के प्रज्ञा केंद्र में बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था को कहा गया. ग्रामीण क्षेत्र में शाम 6 से रात 10 बजे तक बिजली नहीं काटने का आदेश दिया. सितंबर के अंतिम सप्ताह में दूसरी बैठक होगी. बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पुरती, सीकेपी विधायक शशिभूषण सामड, राजखरसावां विधायक दशरथ गागराई, मनोहरपुर, चक्रधरपुर के जेई शंकर सावैंया, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, चंदभूषण, पवन शंकर पांडे, मनोज कुमार समेत विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.