28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर बीएसएफ जवान की हत्या

मझगांव : अपराधियों ने सोमवार को सुबह होते ही छोटा रायकमन गांव के रिटायर बीएसएफ जवान शंभुनाथ हेंब्रम (55) की साल की बल्ली से पीट-पीटकर हत्या कर दी. उनका शव कुमारडुंगी प्रखंड के बुरुकुलावा स्थित उनके खेत से बरामद हुआ. घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. अपराधी बीएसएफ जवान की पैशन प्रो बाइक […]

मझगांव : अपराधियों ने सोमवार को सुबह होते ही छोटा रायकमन गांव के रिटायर बीएसएफ जवान शंभुनाथ हेंब्रम (55) की साल की बल्ली से पीट-पीटकर हत्या कर दी. उनका शव कुमारडुंगी प्रखंड के बुरुकुलावा स्थित उनके खेत से बरामद हुआ.

घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है.
अपराधी बीएसएफ जवान की पैशन प्रो बाइक (जेएच-06एफ/ 0584) भी लूट ले गये. काम के लिये खेत पर पहुंचे मजदूरों ने शंभुनाथ को मृत देखा, तो उनके परिवार को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त साल की बल्ली जब्त की है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश मान रही है.
धान रोपवाने निकले थे : रिटायर होने के बाद शंभुनाथ हेम्ब्रम छोटा रायकमान में रहने लगे थे. सोमवार की सुबह शंभुनाथ छोटा रायकमन से लगभग चार
रिटायर बीएसएफ…
किलोमीटर दूर बुरुकुलावा स्थित अपने खेत के लिये निकले थे. उन्हें खेत में धान रोपाई करवानी थी. खेत जाने से पहले वह अंधारी पेट्रोल पंप पर गये, जहां उन्होंने अपने ट्रैक्टर में डीजल भरवाया. इसके बाद ट्रैक्टर ड्राइवर रंजन नायक, मजदूर केदार नायक और कानू नायक को पीछे से खेत पर आने को कहकर वे आगे निकल गये.
सड़क पर खड़ी की थी बाइक : खेत पहुंचने के बाद शुभनाथ ने अपनी बाइक सड़क पर खड़ी कर दी थी. इसके बाद वह सड़क से 100 मीटर दूर अपने खेत में पहुंचे. माना जा रहा है कि वहां पहले से ही घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन पर साल की बल्ली से हमला कर दिया. बुरी तरह पिटाई करने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शंभुनाथ के मरने के बाद अपराधी उनकी बाइक लेकर फरार हो गये.
मजदूरों ने देखी सबसे पहले शंभुनाथ की लाश : काम करने के लिये ट्रैक्टर चालक रंजन नायक मजदूरों के लेकर वहां पहुंचा, तो उसने शंभुनाथ को खेत में गिर पाया. पास जाकर देखा तो वे खून से लथपथ पड़े थे. उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद रंजन ने छोटा रायकमन पहुंचकर शंभुनाथ के परिजनों को घटना की जानकारी दी. शंभुनाथ की पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. समाजसेवी भूपेंद्र नायक ने घटना की सूचना थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा को दी. थाना प्रभारी एएसआइ रवींद्र कुमार ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
मझगांव
घटनास्थल से अपराधी हत्या के बाद उनकी बाइक भी लूटकर फरार हो गये
अपने गांव छोटा रायकमन से बुरुकुलावा स्थित खेत में धान रोपवाने गये थे
वहीं पर साल की बल्ली से अपराधियों ने पीट-पीटकर उन्हें मार डाला
अज्ञात पर मामला दर्ज, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें