21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एइ और जेइ को शो-कॉज

सिंबिया पंचायत. डीसी ने शौचालय निर्माण की जांच की चाईबासा : सदर प्रखंड की सिंबिया पंचायत के सिंबिया गांव में शौचालय निर्माण में छह एमएम से कम साइज के छड़ का उपयोग किया जा रहा है. उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख पी के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है. उपायुक्त को कार्यरत मजदूर ने बताया कि […]

सिंबिया पंचायत. डीसी ने शौचालय निर्माण की जांच की

चाईबासा : सदर प्रखंड की सिंबिया पंचायत के सिंबिया गांव में शौचालय निर्माण में छह एमएम से कम साइज के छड़ का उपयोग किया जा रहा है. उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख पी के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है. उपायुक्त को कार्यरत मजदूर ने बताया कि ठेकेदार का आदेश पर उक्त छड़ का इस्तेमाल हो रहा है. उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य की जांच का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित एइ कुमार आंनद व जेई आनंद टुडू को शो-कॉज किया गया. अनुपस्थित संबंधित लिखित पत्र बीडीओ को नहीं सौंपा था.
सोमवार को उपायुक्त ने सदर प्रखंड के सिंबिया पंचायत निरीक्षण में मनरेगा के तहत चल रहे डोभा निर्माण कार्य, जल मीनार आदि की जांच की. उपायुक्त ने बीडीओ को डोभा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
वहीं मजदूरों को समय पर भुगतान करने की बात कहीं. निरीक्षण में सदर बीडीअो मुकेश मछुवा, बीपीओ साखी मुंडा, पंचायत सेवक समेत अन्य
मौजूद थे.
डोभा निर्माण को गंभीरता से लें : उपायुक्त ने सोमवार को सदर प्रखंड में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुखिया, रोजगार सेवक सहित प्रखंड पदाधिकारी भी उपस्थित थे. डीसी ने कहा कि डोभा निर्माण को गंभीरता से लें. इसमें मुखिया से लेकर सभी साथ दें.
सिंबिया पंचायत के निरीक्षण में विभिन्न योजना के तहत चल रहे कार्य की जांच की गयी. डोभा निर्माण में कहीं कमी दिखी, तो कहीं पर तेजी से कार्य चल रहा है. शौचालय निर्माण पर उपयोग होने वाली सामग्री में कमी पायी गयी है. इस पर जांच की जायेगी. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
अबु बक्कर सिद्दीख पी, उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें