30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू : फीस भुगतान भी होगा ऑनलाइन

तैयारी. पूरी तरह खत्म होगी ऑफलाइन की प्रक्रिया छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बैंक ऑनलाइन नामांकन शुरू होने से विद्यार्थियों ने समझा कंप्यूटर का महत्व चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर के बाद स्नातक में भी ऑनलाइन सिस्टम से नामांकन ले रहा है. हालांकि विद्यार्थियों को फीस के भुगतान के लिए बैंक जाना पड़ […]

तैयारी. पूरी तरह खत्म होगी ऑफलाइन की प्रक्रिया

छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बैंक
ऑनलाइन नामांकन शुरू होने से विद्यार्थियों ने समझा कंप्यूटर का महत्व
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर के बाद स्नातक में भी ऑनलाइन सिस्टम से नामांकन ले रहा है. हालांकि विद्यार्थियों को फीस के भुगतान के लिए बैंक जाना पड़ रहा है. विवि प्रशासन के मुताबिक जल्द ही फीस भुगतान भी ऑनलाइन की जायेगी. इसके बाद विद्यार्थियों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा. घर बैठे ही विद्यार्थी अपना फॉर्म भर सकेंगे. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में शुरू में थोड़ी समस्या होगी, लेकिन यह ऑफलाइन से अधिक सरल है. विद्यार्थी घर बैठे नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ऑनलाइन नामांकन की वजह से अब विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा के महत्व को समझने लगेंगे. कुलपति ने कहा कि जल्द ही ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी तरह खत्म करने की योजना है.
वोकेशनल कोर्स आरंभ करने की योजना
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ अंगीभूत कॉलेजों में इसी सत्र से वोकेशनल कोर्स भी शुरू करेगा. इसे लेकर काम चल रहा है. विवि प्रशासन के मुताबिक इस सत्र में यदि आरंभ नहीं हो पाता है, तो अलगे सत्र में चिन्हित तौर पर आरंभ कर लिया जायेगा. मालूम हो कि पिछले साल भी वोकेशनल कोर्स को लेकर विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में हंगामा किया था. वोकेशनल कोर्स के नाम पर कॉलेजों में नामांकन लिया गया था.
पांच हजार से अधिक फाॅर्म पहुंचा
कोल्हान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए अबतक पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. विभिन्न कॉलेजों के लिए विद्यार्थी फॉर्म भर रहे हैं. विवि प्रशासन इसे उपलब्धि बता रहा है. इंटरनेट संबंधित समस्या होने के बावजूद विद्यार्थी लगातार फॉर्म भर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें