मुखिया के खिलाफ बीडीओ को पत्र सौंपने जाते वार्ड सदस्य.
Advertisement
वार्ड सदस्यों ने दी सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी
मुखिया के खिलाफ बीडीओ को पत्र सौंपने जाते वार्ड सदस्य. चक्रधरपुर : चैनपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया सावित्री सवैया के खिलाफ मोरचा खोलते हुए मंगलवार को बीडीअो सह निर्वाची पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा. वार्ड सदस्य एसके हेंब्रम, ज्योति जामुदा, सुलोचना देवी, बी जामुदा, अष्टम प्रधान आदि ने पत्र में कहा कि पंचायत […]
चक्रधरपुर : चैनपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया सावित्री सवैया के खिलाफ मोरचा खोलते हुए मंगलवार को बीडीअो सह निर्वाची पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा.
वार्ड सदस्य एसके हेंब्रम, ज्योति जामुदा, सुलोचना देवी, बी जामुदा, अष्टम प्रधान आदि ने पत्र में कहा कि पंचायत में मुखिया मनमाने ढंग से कार्य कर रही हैं. लाभुकों को ग्रामसभा व प्रचार-प्रसार के माध्यम से सरकारी लाभ देना है, लेकिन मुखिया बिचौलिया के माध्यम से मनमाने ढंग से कार्य कर रही हैं. सोलर व आवास निर्माण का कार्य नियमानुसार नहीं किया जा रहा है. मुखिया की कार्य प्रणाली से नाराज सभी वार्ड सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है. उन्होंने बीडीओ को जांच कर उचित कार्रवाई करने का मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement