चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद बोर्ड की बैठक गुरूवार को नगर पर्षद कार्यालय परिसर में अध्यक्ष केडी साह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कहा गया कि बस स्टैंड का निविदा चार बार हो चुकी है. लेकिन निविदा पूर्ण नहीं हो पाया. पुराने दर पर निविदा निकालने व एक भी ठेकेदार निविदा डालने पर उसके नाम से बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सभी वार्ड में एक-एक चापाकल तथा अध्यक्ष के अनुमोदन पर पांच तथा उपाध्यक्ष के अनुमोदन पर तीन चापाकल लगाने की सहमती बनी. 14वां वित्त आयोग से शमशान घाट के चहारदीवारी का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने, वार्ड पांच नागेश्वर मध्य विद्यालय के समीप पुलिया का निर्माण कराने, नालियों की सफाई करने का निर्णय लिया गया. वार्ड पार्षदों ने पुराने स्थायी समिति को बरकरार रखते हुये कार्य कराने की बात कही.
सफाई कार्य उपाध्यक्ष आनंद कसेरा के देख रेख में होगा.बैठक में सड़क व पुलिया निर्माण करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम, जेई जियाउल हक, सिटी मैनजर प्रदीप कुमार, विपिन टोप्पो समेत काफी संख्या में वार्ड पार्षद मौजूद थे.