19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा कर्मियों के वेतन निर्धारण को सरलीकरण करने का निर्देश

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने विवि को लिखा पत्र, अविलंब सुधारने का निर्देश केयू प्रशासन लगातार वेतन निर्धारण की प्रक्रिया को सरलीकरण करने में जुटी चाईबासा : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने कोल्हान विवि प्रशासन को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में कार्यरत पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया में सरलीकरण […]

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने विवि को लिखा पत्र, अविलंब सुधारने का निर्देश

केयू प्रशासन लगातार वेतन निर्धारण की प्रक्रिया को सरलीकरण करने में जुटी

चाईबासा : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने कोल्हान विवि प्रशासन को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में कार्यरत पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया में सरलीकरण करने का निर्देश गया है. विवि प्रशासन को एक पत्र लिखकर उक्त निर्देश का शीघ्र पालन करने को कहा गया है.

पत्र में कहा गया है कि प्रक्रिया जटिल होने के कारण पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन निर्धारण में अनावश्यक विलंब हो रहा है. इसके साथ विभागीय पदाधिकारियों को कतिपय मामले में उच्च न्यायालय के प्रतिकूल आदेश का सामना करना पड़ रहा है. उक्त कठिनाइयों को देखते हुए निदेशालय स्तर पर वेतन निर्धारण के मामले पर विवि से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा की गयी. जिसमें पाया गया कि कतिपय मामले आवश्यक अभिलेखों के अभाव में ए‍वं कई मामले में नियमानुसार निर्गत विभागीय प्रावधान में नहीं रहने से निदेशालय में लंबित पड़े रहते हैं.

इससे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस परिस्थितियों को देखते हुए विभाग स्तर पर वेतन निर्धारण की प्रकिया को सरलीकरण करने पर जोर दें.

वेतन निर्धारण की होती रही मांग.पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने लगातार विवि से वेतन निर्धारण करने की मांग करते आ रहे हैं. इस मामले को लेकर कई बार एचआरडी के पास शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी पत्र लिख चुके है. कोल्हान विवि में अबतक कई शिक्षकेतर कर्मियों का पांचवां वेतनमान तक शुरू नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें