चक्रधरपुर : रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) पर बोड़दा पुल के समीप शनिवार को हुई दुर्घटना में टाटा मैजिक सवारी गाड़ी (जेएच-05 एयू 9516) के चालक सह मालिक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त पोटका निवासी मो आसिफ खान (35) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी 8-10 यात्रियों को लेकर चाईबासा की ओर जा रही थी.
बोड़दा पुल के समीप बंद समर्थकों ने वाहन पर पथराव कर दिया. इससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गयी. वहीं एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सभी यात्री फरार हो गये. इधर, मृतक के छोटे भाई आबिद खान ने प्रभात खबर को बताया कि उसके भाई की 8-10 बंद समर्थकों ने पीट-पीट कर हत्या की है. सड़क दुर्घटना में उनकी मौत नहीं हुई है.