चक्रधरपुर: बस पड़ाव बंदोबस्ती का पार्षदों ने किया विरोध,कहा
Advertisement
बंदोबस्ती में हुई है नियमों की अनदेखी
चक्रधरपुर: बस पड़ाव बंदोबस्ती का पार्षदों ने किया विरोध,कहा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह द्वारा बस पड़ाव की बंदोबस्ती किये जाने का वार्ड पार्षदों ने विरोध किया है. उपाध्यक्ष आनंद कसेरा, पार्षद शंभू साव, उपेंद्र रजक व राशिद अहमद अंसारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बस पड़ाव में अवैध […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह द्वारा बस पड़ाव की बंदोबस्ती किये जाने का वार्ड पार्षदों ने विरोध किया है. उपाध्यक्ष आनंद कसेरा, पार्षद शंभू साव, उपेंद्र रजक व राशिद अहमद अंसारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बस पड़ाव में अवैध रूप से ईंट, गिट्टी, बालू आदि का कारोबार किया जा रहा है. महुआ, इमली आदि की खरीदारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी कर बस पड़ाव की बंदोबस्ती की गयी है.
यह नगर परिषद बोर्ड की अवमानना व अपमान है. राजस्व हानि की झूठी बात कर कह नियम के खिलाफ जाकर अपने चहेते को बस पड़ाव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. ऐसा प्रतीत होता है कि सभी पक्षों ने मिल कर गुपचुप तरीके से बस पड़ाव का बंदोबस्ती किया है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त को इसकी जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement