चक्रधरपुर : बंगाली एसोसिएशन आठ मई को नोबेल पुरस्कार विजेता कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायेगा. मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित हाेंगे. एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार मुखर्जी ने बताया कि आठ मई की सुबह सात बजे से एलकेजी से 10वीं तक के छात्रों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता होगी.
प्रतियोगिता रेलवे साउथ वेस्ट इंस्टीट्यूट में होगी. बांग्ला साहित्यकार सह चक्रधरपुर रेलकर्मी अनिल घड़ाई की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को फॉर्म भरना होगा. फॉर्म निर्मला इंगलिश स्कूल, मां ओमियो स्कूल आदि स्थानों पर उपलब्ध है. शाम में जयंती समारोह होगा, जिसमें भारत में टेस्ट ट्यूब बेबी का पहला सफल प्रयोग करने वाले डॉ वैद्यनाथ चक्रवर्ती की जीवनी पर बनीं डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन होगा. मुख्य अतिथि सांसद व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त व विधायक होंगे.