चाईबासा : जमीन विवाद ने बुधवार को खुंटपानी प्रखंड के कुदरूहातु गांव में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. घटना सुबह लगभग 11 बजे की है. जिसमें छोटे भाई माटा दोराई ने साबल से हमले कर बड़े भाई लोकु दोराई (50) को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद लोकु को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे टाटा रेफर कर दिया गया. उधर,घटना को अंजाम देकर छोटा भाई फरार हो गया है.
Advertisement
खूंटपानी : जमीन विवाद में भाई का सिर फोड़ा,रेफर आरोपी छोटा भाई फरार
चाईबासा : जमीन विवाद ने बुधवार को खुंटपानी प्रखंड के कुदरूहातु गांव में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. घटना सुबह लगभग 11 बजे की है. जिसमें छोटे भाई माटा दोराई ने साबल से हमले कर बड़े भाई लोकु दोराई (50) को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद लोकु को सदर अस्पताल […]
बड़ा घर बना रहा था, तो छोटा कर रहा था घेराबंदी :ग्रामीणों के मुताबिक गांव में स्थित जमीन के एक हिस्से में बड़ा भाई लोकु जहां घर बना रहा था. वहीं दूसरी ओर छोटा भाई माटा अपने हिस्से के जमीन की घेराबंदी कर रहा था. माटा द्वारा एक बित्ता अधिक जमीन की घेरा बंदी करने का लोकु ने विरोध किया.
जिससे माटा ने गुस्से में साबल से लोकु पर हमला कर दिया. जिससे लोकू का सिर फटा गया और वह मूर्छित होकर गिर गया. ग्रामीणों के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर दोनों भाई एक दूसरे के खून के प्यासे थे. हालांकि दोनों भाईयों में जमीन का बंटवारा हो चुका था. दोनों भाइयों के हिस्से में पर्याप्त जमीन होने के बावजूद माटा बड़े भाई के जमीन पर कब्जा करने की फिराक में था. इस बीच उक्त जमीन पर बड़े भाई द्वारा अपने बेटे के लिये घर बनाये जाने से दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement