बंदगांव : भीषण गरमी और पेयजल संकट को देखते हुए नकटी और कराईकेला के साप्ताहिक हाट में टैंकर से लोगों को नि:शुल्क पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके अलावा मेला, शादी समेत अन्य समारोहों में भी टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को नकटी पंचायत भवन में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में लिया गया. इस अवसर पर दौडाय जोंको, रामू महतो, विनोद लोहार, जुगल पान, संतोष नाग, दशरथ कुमार, नीलकंठ महतो, संजय गागराई, रचु बिरसा, बुधराम, सोनाराम, देवधर समेत अन्य लोग उपस्थीत थे.
Advertisement
नकटी और कराईकेला हाट में टैंकर से होगी पानी की आपूर्ति
बंदगांव : भीषण गरमी और पेयजल संकट को देखते हुए नकटी और कराईकेला के साप्ताहिक हाट में टैंकर से लोगों को नि:शुल्क पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके अलावा मेला, शादी समेत अन्य समारोहों में भी टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को नकटी पंचायत भवन में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में […]
ग्रामीणों ने रखी पेयजल की समस्याएं : बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि अधिकांश चापाकल खराब पड़े हैं या फिर जलस्तर नीचे जाने के कारण बंद हो गये हैं. इसके अलावा कई गांवों में नये चापाकल लगाने की जरूरत है. तपती धूम में महिलाअों को पानी के लिए इधर-उधर जाना पड़ रहा है.
नदी गंदा करना अपराध
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुखिया मिथुन गागराई ने कहा कि वार्ड सदस्य खराब चापाकलों को सूचीबद्ध कर पंचायत में जमा करें एवं जिन गांवों में चापाकल की व्यवस्था नहीं हैं, वहां नया चापाकल गाड़ने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए बीडीओ बुडाय सारु से बातचीत की जायेगी.
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि लोग नदी के पानी को गंदा न करें. साथ ही किसी को नदी में मछली मारने न दें. मछली मारने से नदी का पानी प्रदूषित हो जा रहा है. नदी गंदा करना आपराध है. पकड़े जाने पर उसे सामाजिक दंड दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement