टोंटो. देवर-देवरानी के साथ रह रही थी लोआमाई कुंकल
Advertisement
गर्भवती की पीट कर हत्या
टोंटो. देवर-देवरानी के साथ रह रही थी लोआमाई कुंकल तिरिलकुटी गांव में घटी घटना एक माह की गर्भवती थी लोआमाई पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका चाईबासा/टोंटो : टोंटो थाना क्षेत्र के तिरिलकुटी गांव में एक माह की गर्भवती लोआमाई कुंकल (30) की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार दोपहर […]
तिरिलकुटी गांव में घटी घटना
एक माह की गर्भवती थी लोआमाई
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
चाईबासा/टोंटो : टोंटो थाना क्षेत्र के तिरिलकुटी गांव में एक माह की गर्भवती लोआमाई कुंकल (30) की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. घटना के समय महिला घर पर अकेली थी. देर शाम परिवार वालों के घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई. बुधवार को परिवार वालों ने घटना की शिकायत थाने में की. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के प्राथमिक जांच के मुताबिक लोआमाई मौदा की रहने वाली है. उसका पति नारा कुंकल बड़ाजामदा में मैकनिकल का काम करता है. वह तिरिलकुटी में अपने देवर विक्रम कुंकल व देवरानी के साथ रह रही थी. मंगलवार की सुबह उसका देवर अपनी पत्नी के साथ नहाने के लिये रोरो नदी गया था.
पुरानी रंजिश को हो सकता है मामला: टोंटो थाना प्रभारी बामदेव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से लग रहा है कि दोपहर के समय लोआमाई की हत्या की गयी होगी. परिवार वालों से पूछताछ में पारिवारिक हत्या का मामला सामने नहीं आया है. प्रथम दृष्टया में यह पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है. लोआमाई की हत्या लाठी डंडे से की गयी है. उसके सिर पर प्रहार के गहरे चोट के निशान मिले हैं. हत्या के वारदात से लग रहा है कि गांव के ही किसी व्यक्ति का हाथ है.
घर के बाहर हुई हत्या, शव को घर में छुपाया
सूत्रों के अनुसार दोपहर में अज्ञात लोगों ने घर के बाहर लोआमाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के भीतर लेकर छुपा दिया. उधर, नदी में नहाने के बाद मछली पकड़कर शाम सात बजे घर पहुंचने पर पति पत्नी ने अपनी भाभी लोआमाई को घर के भीतर मरा हुआ पाया. घर के बाहर भी खून के निशान मिले थे. सुबह उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement