चक्रधरपुर : चक्रधरपुर विद्युत विभाग ने मंगलवार को अभियान चला कर अवैध रूप से बिजली चोरी करते दो लोगों को पकड़ा. दोनों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक विभाग कार्यपालक अभियंता शंभू नाथ चौधरी, मनोहरपुर एसडीओ राजेंद्र प्रसाद, जेई शंकर सवैया ने सुबह गुप्त सूचना के आधार पर तंबाकू पट्टी में आकाश अग्रवाल के आवास में छापामारी की.
अग्रवाल अपने घर में हुकिंग कर बिजली चोरी करते पकड़े गये. इस पर विभाग ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके बाद कुसूम कुंज निवासी दिनबंधु सरकार के आवास में छापामारी की गयी. श्री सरकार को मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा. इनपर भी 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.