10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीमडीह में छात्र बेहोश गुवा में छह को लगी लू

प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूल छुट्टी का समय बदलने की रखी मांग चाईबासा : बीते एक सप्ताह से पारा लगातार उपर चढ रहा है. आसमान से आग बरस रहा है. ऐसे में सुबह 10 से 11 बजे के बाद सड़कें सुनसान हो जा रहीं हैं. इस जानलेवा गरमी में सबसे अधिक परेशान स्कूली बच्चे हैं. […]

प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूल छुट्टी का समय बदलने की रखी मांग

चाईबासा : बीते एक सप्ताह से पारा लगातार उपर चढ रहा है. आसमान से आग बरस रहा है. ऐसे में सुबह 10 से 11 बजे के बाद सड़कें सुनसान हो जा रहीं हैं. इस जानलेवा गरमी में सबसे अधिक परेशान स्कूली बच्चे हैं. भीषण गरमी के कारण सोमवार को नीमडीह उतक्रमित मध्य विद्यालय का एक छात्र छुट्टी के समय लू लगने से बेहोश हो गया. वहीं गुवा में लू लगने से करीब आधा दर्जन लोग अस्पताल में भरती हैं.
सोमवार को स्कूल की छुट्टी के समय बेहोश हुए प्रदीप कालुंडिया को तुरंत अस्पताल में भरती कराया गया. स्कूलों की छुट्टी के बाद घर पहुंचने में बच्चों की हालत खराब हो जा रही है. गुवा मेें सोमवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा. गुवा में लू लगने से पूर्वी पंचायत के वार्ड सदस्य मंगल सिंह सिरका, शक्ति नगर के दिलीप संडिला और गुवा साईं गाव के गुरु चरण पूर्ति को गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा महिला वार्ड में लू के कई मरीज भरती हैं. इसकी जानकारी सेल (गुवा) अस्पताल के डॉक्टर बी दास ने दी. ‘
सावधानी रखें, नहीं लगेगा लू
शरीर में पानी की कमी न होने दें, स्वच्छ पानी पीएं.
तेज गर्म हवाओं में बाहर जाने से बचें. नंगे बदन और नंगे पैर धूप में न निकलें.
पूरे और ढीले कपड़े पहनकर निकलें, ताकि उनमें हवा लगती रहे. सिर ढक कर रखें.
ज्यादा टाइट और गहरे रंग के कपड़े न पहनें.
सूती कपड़े पहनें, सिंथेटिक, नायलॉन और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें.
खाली पेट बाहर न जाएं और ज्यादा देर भूखे रहने से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें