किरीबुरू : गुवा थाना क्षेत्र के बुंडू गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करके नदी में फेंक देने के मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. बोरे में बंद कटे सिर अगरवा नदी के तट में फंसे हुए हैं.
पुलिस 48 घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी है. गुवा, टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र से सटा यह गांव तीनों ही थाना मुख्यालयों से लगभग 25 किमी की दूरी पर है. पुलिस ट्रिपल मर्डर की पुष्टि तो कर रही है पर अभी तक पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने पूजारी जरका अंगारिया (55) और उनकी दूसरी पत्नी तूरी अंगारिया (55) तथा इन दोनों की बेटी मेंजारी अंगारिया (40) की हत्या कर इनका सिर बोरे में बंद कर नदी में फेंक दिया है. जो नदी के तट में फंसा हुआ है. जबकि उनके धड़ों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.
जो सूचनाएं मिल रही है उसके अनुसार शवों को अलग किये गये धड़ को बुंडू गांव से दूर झारखंड गांव के पास फेंका या दफनाया गया है. पुलिस की पूछताछ में इस हत्याकांड में गांव के दो से तीन लोगों को शामिल होने की बात कही जा रही है. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है.
पुलिस घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र में होने बात कह रही है लेकिन मामला प्रकाश में आने के बाद भी टोंटो, गुवा या गोइलकेरा में से किसी भी थाने में हत्याकांड की कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है.