10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब की पेंटिंग प्रतियोगिता में 450 छात्र हुए शामिल

कागज पर दिखायी रंगों की जादूगरी चाईबासा : छोटे-छोटे बच्चों ने कागज पर अपनी कल्पनाअों को उकेर कर उसमें रंगों की जादूगरी दिखायी. सुंदर मयूर पंख से लेकर लोकोमोटिव इंजन के वास्तविक रूप को बच्चों ने कागजों पर उतारा. रोटरी क्लब की ओर से रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन […]

कागज पर दिखायी रंगों की जादूगरी

चाईबासा : छोटे-छोटे बच्चों ने कागज पर अपनी कल्पनाअों को उकेर कर उसमें रंगों की जादूगरी दिखायी. सुंदर मयूर पंख से लेकर लोकोमोटिव इंजन के वास्तविक रूप को बच्चों ने कागजों पर उतारा. रोटरी क्लब की ओर से रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 450 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के प्रायोजक रोटेरियन बनवारी लाल नेवटिया थे.
प्रतियोगिता में चाईबासा के संत विवेका स्कूल, डीएवी स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल, शिशु मंदिर विद्यालय, चक्रधरपुर मधुसूदन पब्लिक स्कूल एवं अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को तीन अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया था. ग्रुप ‘ए’ में कक्षा तीन से पांच, ‘
ब’ में कक्षा छह से आठ एवं ग्रुप ‘सी’ में कक्षा नौ व दस के बच्चे शामिल थे. ग्रुप ‘ए में मयूर पंख, ग्रुप ‘बी’ के लिए रोटरी व्हील एवं ग्रुप ‘सी के लिए लोकोमोटिव रेल इंजन का विषय पेंटिग के लिए दिया गया था.
मौके पर शिशु मंदिर के शिक्षक नरेश राम, रोटेरियन तथा रोट्रेक्ट के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें