27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीकेपी. स्वागातिका दास जयंती पर कार्यक्रम ”ओड़िया भाषा को संवारे सरकार ”

स्वागतिका मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में साहित्य सभा सह कविता पाठ समारोह आयोजित चक्रधरपुर : ओड़िया भाषा साहित्य के विकास में ओड़िशा सरकार व उत्कल सम्मेलनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. कोल्हान में भी ओड़िया भाषा साहित्य की सुरक्षा के लिए झारखंड सरकार को ध्यान देना चाहिए. उक्त बातें खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने […]

स्वागतिका मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में साहित्य सभा सह कविता पाठ समारोह आयोजित

चक्रधरपुर : ओड़िया भाषा साहित्य के विकास में ओड़िशा सरकार व उत्कल सम्मेलनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. कोल्हान में भी ओड़िया भाषा साहित्य की सुरक्षा के लिए झारखंड सरकार को ध्यान देना चाहिए. उक्त बातें खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने कही. वे रविवार को दीप कल्याण मंडप में गोल्ड मेडेलिस्ट स्व स्वागातिका दास जयंती के अवसर पर साहित्यसभा सह कविता पाठ समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन स्वागातिका मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से किया गया था.
समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्णांग उत्कल न्यासी के सचिव परशुराम द्विवेदी, विजु पट्नायक कंप्यूटर एकाडेमी भुवनेश्वर के अध्यक्ष सीतावल्लभ महापात्र, जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के अध्यक्ष अशोष षाड़ंगी, सरायकेला के अतनु कवि, नरेश चंद्र महापात्र, ज्योतिलाल साहु, बासंती त्रिपाठी, शिव सुंदर पट्नायक, रविंद्रनाथ मोहांती आदि उपस्थित थे.
समारोह का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने संयुक्त रूप से गोल्ड मेडेलिस्ट स्व स्वागातिका दास की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर ओड़िया समाज के लोगों ने वंदे उत्कल जननी गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में ओड़िया कवि वीर कलिंग के संपादक सरोज रंजन पट्टनायक, गोधुलि के संपादक विमला सिंह व अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया. मौके पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसमें बेहतर चित्रांकन करने वाले तेजश्वनी कुमारी, स्वर्ण प्रभा कुमारी, आदित्य चटर्जी, आनंद कुमार, बिटु कुमार साहु, मंगल सिंह सामड, श्रीया कसेरा, श्रद्धा हलधर आदि को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कुसुम मंजरी दास, सुशील षाड़ंगी, सत्यप्रकाश कर, पीके नंदा, अंबिकाचरण दीक्षित, अंजली मंडल, विद्यावती गिरि, भुवन मोहन मोहांती, लडु किशोर पड़िहारी, भागिरथी शेठी, बसंत कुमार प्रधान, श्रीधर प्रधान, पृथ्वीराज प्रधान, पी कुंभाकार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें