टाटा कॉलेज ने नोवामुंडी को हराकर सुनिश्चित किया स्थान
चाईबासा : टाटा कॉलेज की पुरुष व महिला टीम ने यहां चल रहे तीसरे इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के चौथे दिन सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. पुरुष वर्ग में टाटा कॉलेज की भिड़ंत नोआमुंडी कॉलेज से हुई थी.
जिसमें अपने पिछले प्रदर्शन को जारी रखते हुए टाटा कॉलेज ने 13-0 के अंतर से नोवामुंडी को हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में बीडीएसएल कॉलेज घाटशिला के न आने के कारण टाटा कॉलेज को वाकओवर मिल गया.
जिसके कारण सेमी फाइनल में उसने अपनी जगह पक्की कर ली. आठ जनवरी को टाटा कॉलेज की बीएड संकाय टीम संत अगस्तिन कॉलेज मनोहरपुर से तथा पीजी टिपार्टमेंट चाईबासा की टीम घाटशिला कॉलेज से भिड़ेगी.