चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन के उद्घाटन के लिए 12 अप्रैल को कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू चाईबासा आ रहीं हैं. राज्यपाल के आगमन पर कोल्हान विवि के टीआरएल विभाग के विद्यार्थी स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. सांस्कृतिक नृत्य की जिम्मेवारी टीआरएल विभाग को दी गयी है.
कुड़माली, संताली व हो भाषा के विद्यार्थी नृत्य के अभ्यास में जुट गये हैं. वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर विवि प्रशासन ने एक तैयारी टीम का गठन किया है. टीम के सभी सदस्यों की सोमवार 12.30 बजे एक बैठक बुलायी गयी है, जिसमें सभी को अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश दिया गया है. हालांकि सोमवार को छुट्टी होने के बावजूद यह बैठक बुलायी गयी है.
तैयारी टीम गठित
राज्यपाल के आगमन को लेकर विवि प्रशासन ने एक तैयारी टीम का गठन किया है. इसमें चीफ को-ऑडिनेटर प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती को बनाया गया है, जबकि को-ऑडिनेटर कुलसचिव डॉ एससी दास, एफओ सुधांशु कुमार व एआर एमके मिश्रा को बनाया गया है. स्वागत व ट्राइबल डांस के लिए साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा,
मानवीकी डीन बीएम मिश्रा, कॉमर्स डीन महेश्वर यादव, महिला कॉलेज प्रचार्या, टाटा कॉलेज प्रचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई तथा होम साइंस की एचओडी को बनाया गया है. इसके अलावा सीटिंग व्यवस्था, टेंट आदि के लिए डीएसडब्ल्यू डॉ एके उपाध्याय, डॉ वीएस सिन्हा, डॉ संजीव आनंद, शरत चंद्रा,
मनमोहन तथा कन्हैया कुमार को जिम्मेदारी दी गयी. वहीं भोजन, चाय व कॉपी की व्यवस्था के लिए एफओ सुधांशु कुमार, एआर एमके मिश्रा, एचओडी होम साइंस तथा सुब्रतो दास को बनाया गया है. सात सदस्यों को आमंत्रण पत्र बांटने की जिम्मेदारी दी गयी है.