दो दिन से फरार प्रेमी युगल सिंहपोखरिया से पकड़े गये थे
चाईबासा : टोंटो पुलिस ने दोकट्टा गांव से सोमवार को निरकल खंडाइत (25) व बालेमा दोरायबुरू (16) का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और गांव से भाग गये थे.
रविवार को ही दोनों को पकड़ा गया था. सोमवार को निरकल का शव उसके घर के सामने फेंके जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. युवक के परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या लड़की के परिवार वालों ने की है.
क्या है मामला : निरकल के परिजनों के अनुसार वह कस्तूबार गांधी बालिका विद्यालय, झींकपानी में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली गांव की ही बालेमा दोयाबुरू से प्यार करता था. दोनों दो दिन पहले ही घर से भाग गये थे. बालेमा के परिवार वालों ने दोनों को सिंहपोखरिया से पकड़ा था.
दोनों को रविवार की दोपहर गांव लाया गया था. सोमवार को उनकी मौत हो गयी. लड़की का शव उसके परिवार वालों ने जलाने की कोशिस की लेकिन मौके पर पहुंच कर पुलिस ने अधजले शव को जब्त कर लिया. लड़की व लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर लड़की वालों का कहना है कि पकड़े जाने के बाद दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है.
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ कर सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है. अब तक जो कहानी सामने आयी है उसके अनुसार दोनों की मौत के बाद ग्रामीणों ने बैठक कर घटना की जानकारी पुलिस को नहीं देने का निर्णय लिया. इसके बाद युवती के परिवार वाले उसके शव को जला रहे थे. लेकिन युवक के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच कर दोनों शवों को जब्त कर लिया.