कहीं जश्न तो कहीं आध्यात्मिक माहौल में नववर्ष का स्वागत
चाईबासा : नव वर्ष के स्वागत के लिए सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्लानिंग कर रखी है. कहीं जश्न, कहीं आध्यात्मिक, तो कहीं सीधे-सादे तरीके नववर्ष का स्वागत किया जायेगा.
नववर्ष के स्वागत के लिए घरों में कई तरह से तैयारियां की जा रही हैं. जो घरों से दूर हैं वे भी अपने स्तर पर नव वर्ष का पहला दिन यादगार बनाने में जुटे हैं. 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही जश्न और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया. एक जनवरी की सुबह कुछ ने घूमने के लिए कहीं जाने की प्लानिंग कर ली है, तो कुछ ने सबसे पहले भगवान के दर्शन की. सभी अपने स्तर से नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने में लगे हैं.
गुवा में खेलकूद प्रतियोगिता
गुवा. गुवा क्षेत्र में लोगों ने नये वर्ष के आगमन की तैयारी जोरदार तरीके से की. चर्च समितियों द्वारा नये साल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुवा सेल फुटबॉल मैदान में किया गया है. इसमें सेल के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा होंगे.
नोवामुंडी में जोरदार तैयारी
नोवामुंडी : नये साल 2014 के स्वागत के लिए नोवामुंडी में जोरदार तैयारी चल रही है. परिवारों के साथ पिकनिक मनाने के लिए स्थल का चयन किया गया है. पिकनिक स्थल पर मुर्गा महादेव झरना, नोवामुंडी बस्ती झरना, आठ नंबर झरना, मेरेलगाड़ा झरना, लाल पुलिया नाला व अन्य पिकनिक स्पॉट पर जाने की रणनीति तैयार की गयी है. संग्रामसाई कॉलोनी में लोगों ने आतिशबाजी के साथ नववर्ष का स्वागत किया.