चाईबासा : ओड़िशा के अंगरपदा क्षेत्र से बैल बेच कर बाइक से लौट रहे तीन मवेशी विक्रताओं से अपराधियों ने बेनीसागर खड़पोष मार्ग के जानुमपी चौक के समीप 2.80 लाख रुपये लूट लिये. तीन की संख्या में प्लसर बाइक पर सवार युवकों ने पिस्तौल की नोक पर लूट को अंजाम दिया.
लूट के बाद अपराधी ओड़िशा की ओर भाग निकले. मवेशी विक्रेता आलेख राउत की शिकायत पर मझगांव थाना में मामला दर्ज किया गया है. पन्डवाबुरु लोको साई टोला निवासी आलेख राउत उसी गांव में रहने वाले अपने दो साथी दुर्योधन राउत व विमल राउत के साथ सुबह साढ़े 9 बजे अपने 12 बैलों को बेचने ओड़िशा के अंगरपदा बाजार गये थे.
तीनों बाइक संख्या जेएच-06सी/2059 से दोपहर साढ़े तीन बजे वापस लौट रहे थे. बेनीसागर-खड़पोष मार्ग पर बेनीसागर बाड़ा तालाब पार करने पर पहले से जानुमपी चौक पर प्लसर लेकर खड़े युवकों ने उन्हें गिरा दिया. तीनों युवकों ने व्यवसायियों की लात घुसे से पिटाई की. एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर आलेख से 60 हजार रुपया तथा दुयोंधन से 2,20,00 रुपया व मोबाइल छीन लिया. इसके बाद अपराधी ओड़िशा की ओर भाग निकले. दो राज्यों की सीमा होने का अपराधी यहां अक्सर फायदा उठाते है.