22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं खुलने देंगे सीआरपीएफ कैंप

कुंदुरुहातु में बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज ने भरी हुंकार, कहाचाईबासा : कोटसोना व उलीगगुटु में प्रस्तावित सीआरपीएफ कार्यालय तथा प्रशिक्षण कैंप नहीं खोलने देने पर आदिवासी समाज अडिग है. समाज के लोगों की राय है कि वे किसी भी सूरत में कैंप को नहीं खोलने देंगे. इसके लिए रविवार को कांदुरुहातु में एक बैठक […]

कुंदुरुहातु में बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज ने भरी हुंकार, कहा
चाईबासा : कोटसोना व उलीगगुटु में प्रस्तावित सीआरपीएफ कार्यालय तथा प्रशिक्षण कैंप नहीं खोलने देने पर आदिवासी समाज अडिग है. समाज के लोगों की राय है कि वे किसी भी सूरत में कैंप को नहीं खोलने देंगे. इसके लिए रविवार को कांदुरुहातु में एक बैठक की गयी, जिसमें बताया गया कि स्थानीय ग्रामीण क्यों नहीं खुलने देंगे कैंप.

बैठक में क्या हुआ

आदिवासी समाज का कहना है कि यह क्षेत्र काफी शांत है. यहां कैंप खुलने से उनकी बहू-बेटी को जवान तंग कर सकते हैं. नक्सली के नाम पर ग्रामीणों को तंग किया जा सकता है. क्षेत्र में आम लोग की आवाजाही बंद हो जायेगी.

लोगों को जलावन की लकड़ी नहीं मिल पायेगी. क्षेत्र में मवेशियों के चरने पर भी पाबंदी लग जायेगी. इस क्षेत्र में उनका सारना स्थल है, इस कारण उन्हें अपनी संस्कृति पर चोट पहुंचने का भी डर है.

इससे आदिवासी समाज कैंप खुलने का पुरजोर विरोध करेगा बैठक में खुंटपानी के प्रखंड प्रमुख सानगी बानरा, कोटसोना के मुंडा चंदन होनहागा, दिलीप बानरा के साथ बीस गांवों से आदिवासी समाज के लोग तथा हो आदिवासी समाज और स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें