जगन्नाथपुर : होली में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त 12 पदाधिकारियों को ड्यूटी नहीं करने के कारण जगन्नाथपुर एसडीओ इश्तियाक अहमद ने शोकॉज किया है. रामाकांत अकेला कनीय अभियंता जगन्नाथपुर, लक्ष्मी भारती सीडीपीओ, जयंती निम्मी होरो,
प्रियंका कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, नोवामुंडी, सुमित्रा पाड़ेया एलएस नोवामुंडी, गुंजन कुमारी एलएस जगन्नाथपुर, चिरंजीव पाठक अंचल निरीक्षक मझगांव, आनंद बिहारी रेंजर नोवामुंडी, प्रेम चंद कुजुर सहायक अभियंता मझगांव, नवल किशोर प्रसाद बीइइओ मझगांव एवं मो वासिम कनीय अभियंता मझगांव को शोकॉज कर डयूटी से गायब रहने का कारण पूछा गया है.