किरीबुरु : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडे के नेतृत्व में ठेका श्रमिकों का एक दल विभिन्न मांगों को लेकर सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन से मिला. इस दौरान 12 सूत्री मांग पत्र सौंप कर उनके निदान की अपील की गयी. मांग पत्र में ठेका श्रमिकों का वेतन प्रत्येक माह सात से दस तारीख के बीच खाते में जमा कराने एवं वेतन स्लिप देने, ठेका श्रमिकों को आवास, चिकित्सा सुविधा, योग्यता अनुसार प्रोन्नति, रात्रि भत्ता,
ठेका श्रमिकों को स्थायी करने, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को काम में प्राथमिकता देना, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, टाउनशिप में कार्य करने वाले मजदूरों का नाम बी रजिस्टर में दर्ज कराने आदि मांगें शामिल है. इस दौरान मजदूरों द्वारा ठेकेदारों पर शोषण से संबंधित कई गंभीर आरोप भी लगाये गये. उपस्थित मजदूरों में बीरेंद्र कुमार, अनवल बोदरा, अब्दुल, किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.