12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साईं महिला मंडल .भजन संध्या में झूमे भक्त

..कृपा साईं तू बनाये रखना चक्रधरपुर : अपनी कृपा साईं तू बनाये रखना ,राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट, मंगल भवन, अमंगल हारी, सदगुरु साईं पालन हारी समेत एक से बढ़कर एक साईं गीतों से कलाकारों ने श्रद्धालुओं को सराबोर कर दिया. दरअसल रविवार की शाम पुरानी बस्ती स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय […]

..कृपा साईं तू बनाये रखना

चक्रधरपुर : अपनी कृपा साईं तू बनाये रखना ,राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट, मंगल भवन, अमंगल हारी, सदगुरु साईं पालन हारी समेत एक से बढ़कर एक साईं गीतों से कलाकारों ने श्रद्धालुओं को सराबोर कर दिया. दरअसल रविवार की शाम पुरानी बस्ती स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय के समीप जगन्नाथ संस्कृति में साईं प्रवाह में साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया था.
इसमें नटराज कला मंदिर संगीत ग्रुप के गीतकार उत्तम साव, संजय रवानी, रतन चटर्जी, स्वीटी कुमारी, पिंटू भगेरिया के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक साईं भजन प्रस्तुत किया. गीतकारों के गीत को संगीत से सजाया संजय कुमार, बबलू कुमार व बाबू कुमार ने. रात तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालु पूरी तरह से साईं नाथ के रंग में रंगे रहे.
भजन संध्या का आयोजन साईं महिला मंडल पुरानीबस्ती की ओर से किया गया था. मौके पर सपन षाड़ंगी, अंजना षाड़ंगी, मिता षाड़ंगी, नीना षाड़ंगी, वीणा षाड़ंगी, शताब्दी पोंडा, संजय षाड़ंगी, गुड्डा त्रिपाठी समेत काफी संख्या में शहर के गणमान्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel