प्रभु यीशु के जन्म लेते ही बजने लगी घंटियां, आतिशबाजी
चाईबासा : मंगलवार की रात 12 बजते ही सभी गिरजाघरों में घंटियां बज उठी. प्रभु यीशु मसीह का जन्म होते ही मसीह समुदाय के लोगों ने मांदल की थाप पर नाच-गान शुरू कर दिया.
शहर के सभी गिरजाघरों में सोमवार देर रात तक प्रार्थना सभा चलती रही. खुशी से आतिशबाजी की गयी तथा लोगों ने एक दूसरे को यीशु जन्म की शुभकामनाएं दी.
24 दिसंबर की संध्या शहर के कैथोलिक रोमन चर्च, जीइएल चर्च, सीएनआइ चर्च व पेंतेकोस्टल (डुबकी मिशन) चर्च में प्रार्थना सभा की गयी. रोमन चर्च में रात्रि साढ़े दस बजे से, जीइएल चर्च में संध्या साढ़े पांच बजे से तथा सीएनआई चर्च में आयोजन किया गया.
सभी गिरजाघरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं मसीह समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों को रंग-रोगन कर आकर्षक तरीके से सजाया है. सभी के घरों में क्रिसमस ट्री लगायी गयी है.
पेड़ को रंग-बिरंगे बल्ब, फूल व बैलून बांध कर सजाया गया है. 25 दिसंबर की सुबह 7 बजे से गिरिजाघरों में विशेष आराधना का आयोजन किया गया है. इसमें समुदाय के लोग शामिल होंगे.