चक्रधरपुर : आदिवासी युवा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ 60 बटालियन के सौजन्य से नक्सल प्रभावित पोड़ाहाट से भेजे गये 11 युवक मंगलवार को अहमदाबाद से भ्रमण कर लौट आये. अहमदाबाद से लौटने के पश्चात आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप परिसर में द्वितीय कमांडेंट केएस दुगताल ने एक कार्यक्रम में युवकों को प्रमाण पत्र दिया. पोड़ाहाट जंगल के युवकों ने अहमदाबाद की रहन-सहन, संस्कृति,
विकास, शिक्षा आदि को झारखंड से भिन्न बताया. कहा कि अहमदाबाद काफी विकसित शहर है. युवकों ने अहमदाबाद में साबरमती नदी देखी, साइन सीटी का भ्रमण किया. अहमदाबाद सीआरपीएफ कैंप में सेना बहाली कैसे होती है इसकी विस्तृत जानकारी मिली. महात्मा गांधी आश्रम का भ्रमण किया. महात्मा गांधी आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मा, डंडा, चरखा समेत कई दुर्लभ व अदभुत सामानों को देखा.
महात्मा गांधी की ऐसा प्रतिमा थी, मानों बापू साक्षात बात कर रहे हैं. द्वितीय कमांडेंट से युवकों ने दुबारा भ्रमण पर भेजने का आग्रह किया. प्रमाण पत्र वितरण के दौरान द्वितीय कमांडेंड श्री दुगताल ने कहा कि जो युवक भ्रमण कर लौटे हैं वे अहमदाबाद से जो भी सीख कर व देख कर आये हैं अपने परिवार व समाज के लोगों को बतायें. उन्होंने कहा कि सीआपीएफ 60 बटालियन का एक छोटा सा प्रयास है.