7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में प्रीति सर्वश्रेष्ठ

चाईबासा : जापान कराटे ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (झारखंड) के तत्वावधान में सोमवार को जेकेएआइ की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खुंटपानी ब्रांच की एक दिवसीय कराटे ग्रेडिंग परीक्षा हुई. इसमें 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी सफल रहे. किहोन, काता, कुमीते की परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गयी. यह जानकारी जेकेए इंडिया के महासचिव […]

चाईबासा : जापान कराटे ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (झारखंड) के तत्वावधान में सोमवार को जेकेएआइ की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खुंटपानी ब्रांच की एक दिवसीय कराटे ग्रेडिंग परीक्षा हुई. इसमें 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी सफल रहे. किहोन, काता, कुमीते की परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गयी.

यह जानकारी जेकेए इंडिया के महासचिव ने दी. उन्होंने कहा कि ग्रेडिंग परीक्षा जेकेएआइ झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक व परीक्षक सेसांई पंकज कुमार सिंह की ओर से संचालित किया गया. इसमें सेपांई नामन चंद्र बिरूवा व सेपांई रघुनाथ गोप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में प्रीति पाड़ेया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस मौके पर वार्डेन सह शिक्षक पोलिना सुंडी, लेखापाल लक्ष्मी चाकी समेत काफी छात्राएं उपस्थित थीं.

कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का परिणाम
9वीं क्यू रेड बेल्ट : जेमा बानरा, सुभी हेंब्रोम, जनवरी पूरती, सुनिता पूरती, रानी बोयपाई, रेश्मी बेसरा, निर्मला बेसरा, सलवंती मुंडारी व लुदरी तियू.
8वीं क्यू ओरेंज बेल्ट : पूजा बोदरा, सुखमती हाईबुरू, पालो पौलिना, सुमित्रा बोदरा, प्रीति पाड़ेया, बीरमुनी मुंडारी, सीता हेंब्रोम, पूजा कुमारी पान, लक्ष्मी कुमारी, सीता दोराईबुरू, संतोषी होनहागा, मोनिका पूरती, मादे बानरा, सुखमती गोप, हीरामुनी, प्रतिभा मछुवा व मेचो तियू. 7वीं क्यू येलो बेल्ट : रोशनी ईचागुटू, पूजा बोदरा, प्रीति पाड़़ेया. 6वीं क्यू ग्रीन बेल्ट : रोशनी ईचागुटू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें