मनोहरपुर/आनंदपुर : विश्व कल्याण आश्रम परिसर में सोमवार को जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी के सान्निध्य में गुरु कुटी का शिलान्यास किया. भूमि पूजन आचार्य श्री रविशंकर द्विदरी शास्त्री ने किया.भूमी पूजन में दीपेंद्रनाथ मल्लिक,बह्मचारी केवल्यानंद ब्रह्मचारी,ब्रह्मदेव सिंहा,डॉ बीपी.सिंहा, राजकुमार शह,सुमित्रा शाह,श्रीमती कमला आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.
Advertisement
संगमेश्वर महादेव का होगा भव्य निर्माण
मनोहरपुर/आनंदपुर : विश्व कल्याण आश्रम परिसर में सोमवार को जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी के सान्निध्य में गुरु कुटी का शिलान्यास किया. भूमि पूजन आचार्य श्री रविशंकर द्विदरी शास्त्री ने किया.भूमी पूजन में दीपेंद्रनाथ मल्लिक,बह्मचारी केवल्यानंद ब्रह्मचारी,ब्रह्मदेव सिंहा,डॉ बीपी.सिंहा, राजकुमार शह,सुमित्रा शाह,श्रीमती कमला आदि श्रद्धालु उपस्थित थे. गुरुकुटी का होगा सौंदर्यीकरण: केवल्यानंद विश्व कल्याण […]
गुरुकुटी का होगा सौंदर्यीकरण: केवल्यानंद विश्व कल्याण आश्रम प्रभारी ब्रह्मचारी केवल्यानंद ने बताया कि संगम स्थित गुरु कुटी के नदी के किनारे गार्डवाल बनाया जायेगा. इसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा. यहां भव्य संगमेश्वर महादेव के मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.
24 को रुंगटा गार्डेन पहुंचेंगे जगतगुरु शंकराचार्य: हर साल की भांति इस साल भी जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज चाईबासा में 24 मार्च को शाम 4 बजे रुंगटा गार्डेन पहुंचेंगे. जहां वे 24 व 25 को प्रवास करेंगे.
आश्रम जाने-आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बस सेवा का लाभ
फाल्गुन माह में आयोजित होने वाले काली-कोकिला संगम तीर्थ पर श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए नारायणी संस की ओर से नि:शुल्क बस सेवा की सुविधा दी जा रही है. यह सेवा 24 मार्च (शिविर के समापन तक)जारी रहेगा.
इस दौरान आश्रम में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लेने के लिये श्रद्धालुओं व आगंतुकों को मनोहरपुर रेलवे स्टेशन से यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिये दो बसों से उक्त सेवा दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement