चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीएड में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. सूची में कुल 21 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. इनमें फाउंडेशन कोर्स के लिए 10, कैरिकुलम एंड पैडागोगी कोर्स के लिए 8, फाइन आर्ट्स (विजुअल आर्ट) के लिए 1 और फिजिकल एजुकेशन के लिए 2 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर उपलब्ध है. बताया गया है कि इन अभ्यर्थियों का चयन सत्र 2016-18 के लिए किया गया है. लेकिन आवश्यकता के अनुसार कॉल किया जा सकता है.
Advertisement
बीएड में नियुक्त 21 शिक्षकों की सूची जारी
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीएड में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. सूची में कुल 21 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. इनमें फाउंडेशन कोर्स के लिए 10, कैरिकुलम एंड पैडागोगी कोर्स के लिए 8, फाइन आर्ट्स (विजुअल आर्ट) के लिए 1 और फिजिकल एजुकेशन के लिए 2 […]
असिस्टेंट पद पर चयनित अभ्यर्थी
एजुकेशन / फाउंडेशन कोर्स : रश्मि कुमारी, विनय चंद्र पाठक, अपर्णा कार, मोइत्री, कुमारी रंजीता चतुर्वेदी, आशा कुमारी, गोपाल कुमार दास, श्वेता प्रीति कुजूर, संजय केरकेट्टा, भक्त बंधु नायक
कैरिकुलम एंड पैडागोगी कोर्स : अरुणिमा कुमारी (अंग्रेजी), जय प्रकाश (हिंदी), घंश राम चौरिया (हिंदी), प्रियंका कुमारी (इंग्लिश), निवेदिता महतो (इंग्लिश), पूनम कुमारी (हिंदी), प्रेम लता पुष्प (हिंदी), मंजू किरण कुजूर (हिंदी)
फाइन आर्ट्स (विजुअल आर्ट) : गुरुचरण मुर्मू
फिजिकल एजुकेशन : चंद्र प्रताप सिंह, गौतम मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement