30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18000 सीएफटी अवैध बालू जब्त

तांतनगर के दो गांव में खनन इंस्पेक्टर ने की छापेमारी चाईबासा : खनन विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने गुरुवार को तांतनगर के उपुगुटू और चिटिमिटी में छापामारी कर करीब 18 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया. इस मामले में तांतनगर ओपी में तीन लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज किया गया है. उपुगुटू में लगभग […]

तांतनगर के दो गांव में खनन इंस्पेक्टर ने की छापेमारी

चाईबासा : खनन विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने गुरुवार को तांतनगर के उपुगुटू और चिटिमिटी में छापामारी कर करीब 18 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया. इस मामले में तांतनगर ओपी में तीन लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज किया गया है. उपुगुटू में लगभग 15 हजार सीएफटी बालू अवैध रूप से खनन कर रखा गया था.
वहीं चिटिमिटी में 33 सौ सीएफटी बालू अवैध रूप से खनन कर भंडारित किया गया था. उपुगुटू में जब्त बालू के मामले में गांव के ही मदन बिरूली तथा चिटिमिटी में शिवचरण गोप तथा बबलू गोप पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तांतनगर सीओ ने की थी शिकायत. तांतनगर सीओ अभिषेक कुमार ने खनन विभाग को पत्राचार कर अवैध बालू खनन की शिकायत की थी.
पत्र पर संज्ञान लेते हुए खनन विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें