चाईबासा : झारखंड वैश्य मोर्चा जिला इकाई द्वारा डीआरशाह फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को संजीव नेत्रालय में नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त अबुबक्कर सिद्धीख पी ने किया. विशिष्ट अतिथि वाणिज्यकर उपायुक्त ब्रजनंदन शाह रहे.
सिविल सर्जन डॉ जगत भूषण प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर होने चाहिए. शिविर में कुल 180 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जिसमें 66 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, दीपेंद्र प्रसाद, राजाराम गुप्ता, राजीव विश्वकर्मा, दिलीप राम, सचिन साव, राजकिशोर साहू, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.