600 शौचालय निर्माण में गड़बड़ी
Advertisement
जयपुर पंचायत. मुखिया समेत जल सहिया भी शामिल
600 शौचालय निर्माण में गड़बड़ी बीडीओ व प्रखंड प्रमुख की जांच में हुआ खुलासा डीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे बीडीओ हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया प्रखंड की जयपुर पंचायत में शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. मजदूरों को निर्धारित मजदूरी नहीं दी गयी है. 2014-15 में 600, 2015-16 में 100 शौचालय निर्माण को स्वीकृति मिली. […]
बीडीओ व प्रखंड प्रमुख की जांच में हुआ खुलासा
डीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे बीडीओ
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया प्रखंड की जयपुर पंचायत में शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. मजदूरों को निर्धारित मजदूरी नहीं दी गयी है. 2014-15 में 600, 2015-16 में 100 शौचालय निर्माण को स्वीकृति मिली. प्रति शौचालय 12 हजार रुपये राशि आवंटित की गयी. सात हजार पांच सौ रुपये ही प्रति शौचालय खर्च किये गये. मुखिया और जल सहिया दो हजार रुपये में आपस में बांट लेते हैं. ये खुलासा हाटगम्हरिया बीडीओ सोमनाथ बांकिरा, प्रखंड प्रमुख सुशील बिरुवा व पंसस जाम्बीरा बिरुवा की संयुक्त जांच रिपोर्ट में हुआ. बीडीओ जांच रिपोर्ट सी को सौपेंगे.
डीसी स्तर पर आगे की कार्रवाई तय होगी. प्रमुख सुशील बिरुवा ने कहा कि दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग डीसी से की जायेगी. बीडीओ सोमनाथ बांकिरा ने कहा कि डीसी के आदेश पर शौचालयों की जांच की गयी. ग्रामीण मुंडा ने कहा कि कार्य और राशि की निकासी कैसे हो रही है, ये उन्हें जानकारी नहीं है. जल सहिया कमला लागुरी ने कहा है कि ठेकेदार अपनी मर्जी से काम करवाते हैं. लाभुक दिशु चातोम्बा और नामसी चातोम्बा ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने की शिकायत पर ठेकेदार उनको डांटकर चुप करा देता है. मामले में बिचौलिया बताये जा रहे बलराम चातोम्बा ने कहा है कि वे मुखिया और जल सहिया से केवल मिलने आते हैं. कार्य देखकर चले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement