चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो पंचायत अंर्तगत कुरुलिया गांव में तीन साल बीत जाने के बाद भी 10 कुआं (कूप) नहीं बन पाने और सरकारी राशि को लूटने का मामला झारखंड विधान सभा में विधायक शशिभूषण सामड ने उठाया.
Advertisement
रुपये निकाल लिये,नहीं बना कुआं
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो पंचायत अंर्तगत कुरुलिया गांव में तीन साल बीत जाने के बाद भी 10 कुआं (कूप) नहीं बन पाने और सरकारी राशि को लूटने का मामला झारखंड विधान सभा में विधायक शशिभूषण सामड ने उठाया. विधायक ने विभागीय मंत्री से पूछा कि प्रखंड के केंदो पंचायत के कुरूलिया गांव में […]
विधायक ने विभागीय मंत्री से पूछा कि प्रखंड के केंदो पंचायत के कुरूलिया गांव में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2014-15 व 2015-16 में 10 कुआं (कूप) का निर्माण किये बगैर योजना मद से राशि निकासी कर ली गयी है.
यह सभी योजना अलग-अलग व्यक्ति को दिया जाना था. लेकिन एक ही मेट को निर्माण कार्य सौंपा गया. जिसने पैसे निकाल लिये और सरकारी राशि का गबन कर लिया गया. जिसका उत्तर देते हुए ग्रामीण विकास विभाग मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार केंदो पंचायत के कुरूलिया गांव में वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में कानन प्रधान, मुखलाल प्रधान, शंकरजीत प्रधान, मानकिशोर प्रधान, मनोज प्रधान, धरमपद प्रधान, प्रह्लाद प्रधान, हरिश चंद्र प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, नरसिंह प्रधान लाभुकों के जमीन पर 10 कुओं का कार्य शुरू कराया था.
परंतु विलंब से कार्य शुरू करने व बरसात के कारण मिट्टी कुएं में भर गयी. जिससे कुएं की गहराई 15 से 16 फीट हो गयी. जबकि प्रत्येक कुएं की खुदाई 20 से 22 फीट की गयी थी. जुड़ाई के लिए निर्माण स्थल में पर्याप्त बोल्डर व बालू गिरा हुआ है.
विधायक ने कहा कि 2012-13 के बाद से कई बरसात आयी और गयी. कुआं एक बरसात में धंसा था. लेकिन अब तक कुआं का का पूरा नहीं होना शक को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त की ओर से जांच दल गठित जरूर किया गया है. लेकिन दोषी सामने नहीं आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement