Advertisement
गरीबों के लिए निर्धन छात्र कोष
केयू. 2015-16 के छात्र संघ का 4 लाख रुपये का अनुमानित बजट बना 2016-17 में केयू के छात्र संघ कोष में कुल 3,95, 258 रुपये खर्च होंगे. सोमवार को सीनेट हॉल में हुई जेनरल काउंसिल की बैठक में बजट तैयार किया गया. चाईबासा : आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता के लिए निर्धन छात्र […]
केयू. 2015-16 के छात्र संघ का 4 लाख रुपये का अनुमानित बजट बना
2016-17 में केयू के छात्र संघ कोष में कुल 3,95, 258 रुपये खर्च होंगे. सोमवार को सीनेट हॉल में हुई जेनरल काउंसिल की बैठक में बजट तैयार किया गया.
चाईबासा : आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता के लिए निर्धन छात्र कोष का गठन किया गया. इसमें 30 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें विश्वविद्यालय से प्राप्त राशि 1,53,258 रुपये हैं.
वहीं प्राप्त होने वाली अनुमानित राशि 2,42,000 रुपये है. वाद-विवाद, निबंध, नाटक, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता, शैक्षणिक भ्रमण समाज सेवा व छात्रों के शैक्षणिक कौशल और बौद्धिक विकास के लिए 60 हजार रुपये निर्धारित किया गया. मौसम के तहत विभिन्न खेलों के लिए 40 हजार रुपये निर्धारित किया गया.
छात्र संघ अध्यक्ष सागेन बेसरा की अध्यक्षता में जेनरल काउंसिल की बैठक हुई. इसमें सचिव युगल किशोर पिंगुवा, कॉमर्स डीन महेश्वर यादव, टाटा कॉलेज के प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई, कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीपी जाट, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ जेपी मिश्रा, टीआरएल विभागाध्यक्ष डॉ कारू माझी, नीतू महतो, सीमा मेलगांडी, विवेक बाजरा, सुष्मिता पूरती, अपूरना कुमारी, निर्मल, गोपाल, सुदामा हेम्ब्रम समेत छात्र प्रतिनििध उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement