चक्रधरपुर : दो दिनों से चक्रधरपुर थाना गौशाला बन गया है. थाना परिसर में 55 मवेशियों को रखा गया है. पुलिस कर्मी मवेशी को लेकर काफी परेशान है. मवेशियों को खाना खिलाना, देखभाल करने में कई परेशानी हो रही है. मालूम रहे कि 10 मार्च की सुबह लौड़िया गांव से पशु तस्करों के चंगुल से छुड़ा कर चक्रधरपुर पुलिस ने 55 मवेशियों को थाना ले आयी. मवेशी को लेने के लिये अब तक कोई भी व्यक्ति थाना नहीं आया है.
समाजसेवी कमल देव गिरी अपने समर्थकों के साथ पशुओं का देखभाल कर थोड़ी बहुत पुलिस की परेशानी को कम करने का काम कर रहे है. पुलिसकर्मियों के मुताबिक 55 मवेशियों की देखभाल करना काफी मुश्किल काम है. मवेशी मालिक के नहीं आने से आगे की कार्रवाई नहीं हो रही है. मवेशी किसका है, कुछ भी जानकारी नहीं मिल रही है.