मनोहरपुर/चिड़िया : मनोहरपुर ओर माइंस चिड़िया के ठेका मजदूरों को विगत 2 माह से वेतन भुगतान नहीं होने पर माइंस में कार्यरत ठेका मजदूरों ने मंगलवार की दोपहर 11 बजे से माइंस को ठप कर दिया गया. इस दौरान धुबिल खदान में मोबाइल क्रेशर, डिस्पैच, ट्रांसर्पोटिंग, प्रोडक्शन आदि को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.
बुधवार को ठेका मजदूर सेल प्रबंधन से वार्ता के लिए चिड़िया सेल कार्यालय पहुंचे. जहां सेल के अधिकारी की अनुपस्थिति में ठेका मजदूर वार्ता के बैगर अपने आंदोलन को जारी रखते हुए सेल प्रबंधन व ठेका प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मजदूरों ने कहा कि तत्काल स्थिति में बकाये 2 माह का भुगतान नहीं किया जाता है, तो गुरुवार को सेल कार्यालय में तालाबंदी कर दी जायेगी. मौके पर कृष्णा टुटी, रामचंद्र दास, सुबेदार समद, चुरी चेरोवा, विरसिंह दास, मनोज दास, कैलाश सांडिल, जुरा टुटी, शंकर लकड़ा,बबलु दास आदि उपस्थित थे.