22 हजार कर्मियों को नहीं मिला फरवरी का पे-स्लिप
Advertisement
रेलमंडल में कागज की किल्लत
22 हजार कर्मियों को नहीं मिला फरवरी का पे-स्लिप चक्रधरपुर : रेल मंडल के करीब 22 हजार कर्मचारियों को मार्च माह का पे-स्लिप नहीं मिला है. इससे कर्मचारियों को वेतन से संबंधित जानकारी नहीं मिल पायी है. रेलवे वित्त विभाग के मुताबिक मंडल सामग्री कार्यालय से पे-स्लीप का कागज उपलब्ध नहीं कराया गया. इससे रेलकर्मियों […]
चक्रधरपुर : रेल मंडल के करीब 22 हजार कर्मचारियों को मार्च माह का पे-स्लिप नहीं मिला है. इससे कर्मचारियों को वेतन से संबंधित जानकारी नहीं मिल पायी है. रेलवे वित्त विभाग के मुताबिक मंडल सामग्री कार्यालय से पे-स्लीप का कागज उपलब्ध नहीं कराया गया. इससे रेलकर्मियों का पे-स्लिप प्रिंट नहीं हो सका है. जबकि वेतन से जुड़े तमाम कार्य पूरे कर लिये गये हैं. साथ ही रेलकर्मियों काे वेतन राशि का भुगतान कर दिया गया है. रेलकर्मियों की मानें तो पे-स्लिप से टैक्स, पानी, बिजली, आवास किराया, भविष्य निधि, लोन, बीमा राशि की कटौती जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती है.
साथ ही त्रुटि होने से रेलवे पर दावा कर सकते हैं, परंतु बगैर पे-स्लिप के कोई दावा व निर्णय लेने में परेशानी हो रही है. इस संदर्भ में वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी ने कहा कि पे-स्लीप कागज का स्टॉक खत्म हो गया है. इससे पे-स्लिप प्रिंट नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि आधुनिक कंप्यूटरीकृत प्रणाली से जानकारी देने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. मालूम हो कि पीएफ को ऑनलाइन दर्ज किया जाना है. इससे पीएफ संख्या से कर्मचारियों को वेतन से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध होगी. इसे लेकर गत 14 फरवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य कार्मिक पदाधिकारी (सीपीओ) एसके गोयल ने चक्रधरपुर का दौरा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement