चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में बुघवार को प्रखंड शिक्षा संसाधन केंद्र में मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, नव प्राथमिक विद्यालय स्कूल के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ तेजेंद्र कौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. गोष्ठी में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश देते हुए श्रीमती कौर ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा, क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता, साफ-सफाई, अभिनय, बच्चों का जन्म उत्सव समेत प्रार्थना शभा आदि कार्यक्रम का आयोजन करने, पोशाक खरीदने,
उपयोगिता प्रमाण पत्र, स्कूल किट वितरण, विद्या लक्ष्मी योजना आदि पर रिपोर्ट देने को कहा गया. इसके अलावा रसोई घर व शौचालय का रिपोर्ट, प्रयास कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने आदि रिपोर्ट की मांग की गयी. श्रीमती कौर ने कहा कि किसी भी हाल में मध्याह्न भोजना बंद नहीं करना है. साथ ही बाल संसद का पुनर्गठन करने का आदेश दिया गया.