50 दुकानदारों ने हटाया अतिक्रमण
Advertisement
कार्रवाई. सीकेपी में रेल ओवरब्रिज के लिए हटाये जा रहे दुकानदार
50 दुकानदारों ने हटाया अतिक्रमण चक्रधरपुर में प्रखंड कार्यालय से सिनेमा हॉल तक गुरुवार को करीब 50 ठेला दुकान व पान दुकानों को हटाया गया. सीओ की सख्ती से कई दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया. चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में रेल ओवर ब्रिज के लिए गुरुवार को प्रशासन ने अन्य मार्ग के दुकानदारों को […]
चक्रधरपुर में प्रखंड कार्यालय से सिनेमा हॉल तक गुरुवार को करीब 50 ठेला दुकान व पान दुकानों को हटाया गया. सीओ की सख्ती से कई दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया.
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में रेल ओवर ब्रिज के लिए गुरुवार को प्रशासन ने अन्य मार्ग के दुकानदारों को 24 घंटे में खुद से दुकानें, ठेला व पान दुकान हटाने आदेश दिया. ऐसा नहीं करने पर 26 फरवरी को प्रशासन जबरन अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया.
गुरुवार की सुबह 10 बजे अंचलाधिकारी नीतू कुमारी के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची. पवन चौक से रेलवे फाटक तक, रेलवे फाटक से सिनेमा हॉल, बाटा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, तंबाकू पट्टी, कपड़ा पट्टी में अमीन ने जमीन की मापी की.
इस दौरान कई दुकानदारों ने अंचालाधिकारी से बकझक की. उनका कहना था कि इसी दुकान से उनका घर-परिवार चल रहा है. अभियान में नगर पर्षद के जेई जियाउल हक, चक्रधरपुर थाना के एसआइ श्री मिश्रा समेत नप कर्मचारी शामिल थे.
मापी कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया : सीओ
सीओ नीतू कुमारी ने कहा कि जमीन की मापी कर एनएच-75, बाटा रोड, कपड़ा पट्टी, तंबाकू पट्टी, पोस्ट ऑफिस रोड में अतिक्रमण क्षेत्र की जानकारी दी गयी. लोगों को जल्द अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. 26 फरवरी को जेसीबी लगा कर अतिक्रमण हटाया जायेगा.
पवन चौक से 50 मी पहले तक बनेगा ओवरब्रिज
त्रिवेणी इंजीकोंस प्रा लि. के प्रोजेक्ट इंजीनियर ए पाल ने कहा है कि पवन चौक चौराहे को ओवरब्रिज निर्माण से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. चौराहे से पचास मीटर पहले ही ओवर ब्रिज नीचे उतर जायेगा. एनएच-75 से अतिक्रमण हटते ही पुल निमार्ण शुरू हो जायेगा. पहले आवागमन के लिए सड़क बनेगी, फिर पुल का निर्माण होगा.
24 घंटे का प्रशासन ने दुकान मालिकों को दिया अल्टीमेटम
स्वयं दुकानदारों ने अपनी दुकाना हटाना शुरू कर दिया.
अतिक्रमण हटाने के दौरान जमीन का नक्शा देखते अमीन
इन क्षेत्रों से भी हटेगा
अतिक्रमण
गुदड़ी बाजार, मछली पट्टी, कपड़ा पट्टी, तम्बाकू पट्टी, सरफराज क्वार्टर, पोस्ट ऑफिस रोड समेत अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement