Advertisement
करीबी ठेकेदारों में काम बांटकर किया घालमेल
चाईबासा : लोकायुक्त अमरेश की जांच रिपोर्ट में 72 योजनाओं का काम दो-तीन ठेकेदारों से ही कराने की बात सामने आयी है. इसके बाद 72 योजनाओं से संबंधित सात अभियंता संदेह के घेरे में हैं. सातों अभियंता से 72 योजनाओं में पूछताछ चल रही है. बार-बार चुनिंदा ठेकेदारों से ही कार्य क्यों कराया गया, इसकी […]
चाईबासा : लोकायुक्त अमरेश की जांच रिपोर्ट में 72 योजनाओं का काम दो-तीन ठेकेदारों से ही कराने की बात सामने आयी है. इसके बाद 72 योजनाओं से संबंधित सात अभियंता संदेह के घेरे में हैं. सातों अभियंता से 72 योजनाओं में पूछताछ चल रही है. बार-बार चुनिंदा ठेकेदारों से ही कार्य क्यों कराया गया, इसकी जांच होगी. आशंका है कि करीबी ठेकेदारों में काम बांटकर योजनाओं में घालमेल किया गया है.
गड़बड़ी में घिरे सात अभियंता
स्कूल भवन, स्वास्थ्य केंद्र, स्टेडियम, पंचायत भवन, सड़क, चेकडैम समेत 72 योजनओं में गड़बड़ी को लेकर सात अभियंताओं से पूछताछ हो रही है. इन 72 योजनाओं में राशि निकासी कर कार्य शुरू नहीं किया गया या कार्य अधूरा छोड़ दिया गया. कहीं-कहीं निर्मित सड़क के ऊपर सड़क का निर्माण, तो कहीं पुलिया के ऊपर पुलिया बना दी गयी.इन अभियंताओं से हो रही पूछताछ : शशि प्रकाश, कमल हाईबुरू, अनिल कुमार सिंह, महेंद्र मंडल, रामाकांत अकेला, सुबोध कुमार, विनय शर्मा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement